logo

आज "फतेहपुर युवा विकास समिति" द्वारा,टनल में फंसे 41 मजदूरों को जल्द सुरक्षित बाहर आने हेतु पूजा_अनुष्ठान किया गया |

खबर फतेहपुर) _ उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरे देश में दुआओं का दौर जारी है. रेस्क्यू अभियान के तहत मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. युवा विकास समिति के सदस्यों ने तामेश्वर मंदिर पर टनल के अंदर फंसे मजदूरों की सुरक्षा के बाबा का अभिषेक कर प्रार्थना की गई। पूजा-अर्चना के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी किया गया। समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि बचाव अभियान के सफल समापन के लिए प्रार्थना की। उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए प्रार्थना करने के लिए समिति के सभी पदाधिकारी तामेश्वर बाबा मंदिर में एकत्र हुए थे। श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई कि बाबा फंसे हुए मजदूरों को आशीर्वाद देंगे और उनका सुरक्षित बचाव सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, एडवोकेट विकास श्रीवास्तव ,जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा, सुशील अग्निहोत्री, आचार्य राम नारायण जी, एडवोकेट मुकेश श्रीवास्तव , पंकज शुक्ला आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे !
ब्यूरो रिपोर्ट_फतेहपुर
{ आइमा मीडिया फतेहपुर }
(AIMA MEDIA FATEHPUR)

17
3770 views